झारखंड राज्य हिन्दू धर्मिक न्यास पर्षद द्वारा गिरिडीह के शिव मुहल्ला स्तिथ शिव मंदिर सार्वजनिक न्यास की ग्यारह सदस्यीय समिति का गठन किया गया। जिसमें विकास कुमार गुप्ता को अध्यक्ष, आलोक केशरी व अमित तर्वे को उपाध्यक्ष, आयुष कुमार सिन्हा को सचिव, विशाल गुप्ता व विशाल कुमार को उपसचिव, गौतम कुमार को कोषाध्यक्ष और विवश जालान, पंकज तर्वे, राहुल कुमार व हिमांशु शेखर को सदस्य नियुक्त किया गया है। इस दौरान बताया गया कि समिति को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि मंदिर की जो भी चल-अचल संपत्ति है उसकी देख रेख करनी है। वहीं मंदिर के सदस्यों को मंदिर परिसर में धार्मिक कार्यों के आयोजन के साथ मंदिर के जीणोद्धार का भी जिम्मा सौंपा गया गया।
