गिरिडीह

गिरिडीह के बगोदर में पशुओं की हत्या कर प्रतिबंधित मांस हड्डी और चमड़े की तस्करी का खुलासा,चार गिरफ्तार

Share This News

गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र के तिरला मोड़ के पास एक पुराने मकान में पशुओं की ह,त्या कर प्रतिबं,धित मां,स, ह,ड्डी और चम,ड़े की त,स्करी का खुलासा हुआ है। पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटनास्थल से मोईन उद्दीन कुरैशी (42), मुमताज कुरैशी (20), दाउद अंसारी और ट्रक चालक सिकंदर सदर (30), खलासी देवाशीष नोस्को (30) को पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपी गिरिडीह और पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं।
पूछताछ में मोईन उद्दीन ने बताया कि वह, उसका भाई मुमताज, गुरुल अंसारी, बारीक अंसारी, एहसान अंसारी उर्फ गुल्लू और आजाद अंसारी मिलकर रोज पशुओं की हत्या करते हैं। मांस और चमड़ा को कोलकाता भेजते हैं।

Leave a Reply