गिरिडीह शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 28 न्यू कॉलोनी झरियागादी में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर पुरे घर पर हाथ साफ कर लिया। यहां चोरों ने करीब चार लाख रूपये नगदी समेत आठ लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया है। यह घटना तब घटित हुई जब भुक्तभोगी सुरेश प्रसाद का पूरा परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गांवा थाना क्षेत्र के मालडा गांव गया हुआ था,
आज सुबह जब परिवार के सदस्य वापस घर लौटे तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला टुटा हुआ पाया, अंदर जाकर जब देखा तो परिवार के सदस्यों के होश उड़ गए। चोरी की इस घटना के बाद भुक्तभोगी सुरेश प्रसाद ने अपने परिचितों को इसकी सूचना दी और फिर मामले की जानकारी नगर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी। घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना पुलिस की टीम मौक़े पर पहुंची ओर मामले की छानबीन शुरू कर दी। इधर घटना को लेकर भुक्तभोगी सुरेश प्रसाद ने बताया की वे लोग 9 मई यानि कल शुक्रवार को अपने नजदीकी रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिये गांवा के मालडा गए हुए थे,
आज सुबह शादी समारोह से वापस लौटने के बाद सुबह करीब 8.30बजे जब हमलोग घर पहुंचे तो देखा की घर के मेन गेट में लगा हुआ ताला टुटा हुआ था। जब अंदर जाकर देखा तो पाया की रूम में रखा हुआ अलमीरा टुटा हुआ था ओर सारा सामान बिखरा हुआ था, जब हमलोगो ने अच्छे से पूरे घर की तलाशी ली तो पाया की घर में रखा हुआ करीब चार लाख रुपये नगद और करीब आठ लाख का जेवरात गायब था। भुक्तभोगी ने पुलिस से मामले की जांच -पड़ताल कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले लोगों को गिरफ्तार करने और चोरी की गयी समान को बरामद करने की मांग की है।