सरकार ने सभी मीडिया चैनलों, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और आम नागरिकों से अपील की है कि वे सुरक्षा बलों की गतिविधियों और रक्षा अभियानों की लाइव रिपोर्टिंग या रियल टाइम कवरेज से परहेज करें। यह निर्देश राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनज़र जारी किया गया है। सरकार ने कहा है कि ऐसी जानकारी प्रसारित करने से अभियान की गोपनीयता प्रभावित हो सकती है और जवानों की जान खतरे में पड़ सकती है।
सरकार ने कारगिल युद्ध, 26/11 आतंकी हमले और कंधार अपहरण जैसी घटनाओं का हवाला देते हुए चेताया कि समय से पहले रिपोर्टिंग के गंभीर परिणाम हो सकते हैं। केबल टेलीविजन नेटवर्क (संशोधन) नियम, 2021 की धारा 6(1)(p) के अनुसार, आतंकवाद विरोधी अभियानों के दौरान केवल अधिकृत अधिकारियों द्वारा दी गई समय-समय की ब्रीफिंग ही मान्य होगी। सभी से ज़िम्मेदारी और संवेदनशीलता बरतने की अपील की गई है।