गिरिडीह स्वास्थ्य

मासूम कि मौत से फूटा परिजनों का गुस्सा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर कंपाउंडर का किया पिटाई, किया सड़क जाम

Share This News

गिरिडीह में 11 माह के मासूम कि मौत के बाद परिजनों का गुस्सा गोवर्धन लाल नर्सिंग होम पर टूटा। कंपाउंडर पर गलत इलाज करने का आरोप लगाकर परिजनो ने कंपाउंडर मुकेश कुमार को इतना पीटा कि वो भी बेहोश हो गया। लेकिन समय पर नगर थाना कि पुलिस गोवेर्धन लाल नर्सिंग होम पहुंच कर परिजनों के आक्रोश को शांत कराया। इस पर भी जब परिजनों का गुस्सा शांत नही हुआ, तो सभी नर्सिंग होम के बाहर मासूम का शव लिए रोड जाम पर बैठ गए। हालांकि नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद जब पहुंच कर जाम को हटवाया। इस दौरान नगर थाना प्रभारी शैलश प्रसाद ने परिजनों को लिखित आवेदन देने का मांग किया।

इधर माशूम बच्चे के चाचा बबलू बरनवाल ने डॉक्टर संदीप पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो मामूली जांच कर कंपाउंडर मुकेश को इंजेक्शन के लिए बच्चे के हाथ मे केनूला लगाने का सुझाव देते हुए नर्सिंग होम से चले गए। जबकि कंपाउंडर मुकेश उसी माशूम को केनूला लगाने के लिए उसके हाथ का नस तलाशने के लिए एक साथ कई स्थानो पर केनूला का सुई चुभाया। इसे ज़ब मासूम का हालात बिगड़ना शुरु हुआ। तो उसे फिर परिजनो को दूसरे स्थान पर रेफर करने का सुझाव दिया। लिहाजा, मासूम को लेकर माँ ममता बरनवाल बोडो के जीडी बगेडिया सेवा सदन पहुंची। जहाँ डॉक्टर ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि परिजन बच्चे को लेकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे थे केनूला लगाने के दौरान परिजन बच्चे को लेकर दूसरे अस्पताल ले कर चले गए। करीब एक घंटे के बाद परिजन उनके अस्पताल पहुंचे और हंगामा करते हुए कंपाउंडर के साथ मारपीट की जिससे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Leave a Reply