गिरिडीह जिले में आज चौकीदार संवर्ग नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चौकीदार परीक्षा में सफल 339 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, जमुआ विधायक मंजू कुमारी, बगोदर विधायक नागेंद्र महतो समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया इसके बाद मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू सहित मौजूद विधायक एवं जनप्रतिनिधियों ने अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया।
इस दौरान सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। यह कार्यक्रम जिले में रोजगार सृजन और सुरक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। समारोह के दौरान सफल अभ्यर्थियों और उनके परिजनों में खुशी का माहौल देखा गया।