पिछले कई दिनों से गिरिडीह पुलिस की नाक में दम कर रखे कोढा गिरोह के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में आखिरकार गिरिडीह पुलिस ने सफलता हासिल कर ली है। जिन दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनमें बिहार के कटिहार जिला के कोढ़ा का रहने वाला मुन्ना यादव उर्फ़ नंदू यादव ओर श्याम यादव शामिल है।
यह दोनों कोढ़ा गिरोह के मामूली अपराधी नहीं है, बल्कि इन दोनों अपराधियों ने उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखण्ड के कई जिलों में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का काम किया है। इन दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद गिरिडीह पुलिस ने राहत की सांस ली है। पुलिस ने दोनों अपराधियों के पास से एक काले रंग की प्लसर बाईक, लूटी हुई लाखों रूपये में 25 हजार रूपये नगद, एक ब्लु रंग का टी शर्ट, एक गमछा, दो मोबाइल फोन, बाईक को पंचर करने वाली लोहे की नुकिली कील, बाईक की डिक्की तोड़ने वाली लोहे की कील, एक काले रंग का हेलमेट समेत अन्य समान बरामद किया है।
ये दोनों अपराधी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बैंक से रूपये निकाल कर साईकिल से जाने वाले बुजुर्ग, बाईक की डिक्की में रूपये रखने वाले लोगों को अपना निशाना बनाते थे ओर चंद सेकेण्ड में लाखों रूपये गायब कर के फरार हो जाते थे। कोढ़ा गिरोह के अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी और इस दौरान पुलिस ने दोनों को सरिया थाना क्षेत्र के बाजार में अवस्तिथ बैंक के पास से भागने के क्रम में गिरफ्तार किया है। उक्त आशय की जानकारी एसपी डॉ. बिमल कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी।