गिरिडीह जिले में रामनवमी के मौके पर शहरी क्षेत्र में निकाली गई विभिन्न अखाड़ा व झांकियों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अखाड़ा कमिटियों में भारी रोष है। इस मामले को लेकर विभिन्न हिन्दू संगठनों व अखाड़ा कमिटियों के द्वारा लिखित आवेदन पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास व केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी को देकर न्याय दिलाने की मांग की गयी है।
पुराना अखाड़ा कमिटी हुट्टी बाजार के लाइसेंसी विनोद कुमार केशरी के द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि गिरिडीह की नगर थाना पुलिस ने कुल चार अखाड़ा कमिटियों के खिलाफ डीजे बजाने को लेकर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें पुराना अखाड़ा कमिटी हुट्टी बाजार, कुटिया मंदिर अखाड़ा कमिटी, बजरंग अखाड़ा कमिटी ओर सेन्ट्रल पीठ अखाड़ा कमिटी के खिलाफ रामनवमी के दिन डीजे बजाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है,
जबकि इनमें से तीन अखाड़ा कमिटी पुराना अखाड़ा कमिटी हुट्टी बाजार, बजरंग अखाड़ा कमिटी और सेन्ट्रल पीठ अखाड़ा कमिटी द्वारा डीजे का इस्तेमाल तक नहीं किया गया था, लेकिन नगर थाना में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी जीतू कुमार के आवेदन पर चारों अखाड़ा कमिटियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दी गयी है।