अहिंसा परमो धर्म, जियो और जीने दो, बोलो महावीर स्वामी भगवान की जय के जयकारे के साथ आज गुरुवार को जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती धूमधाम से मनाई गयी। इस अवसर पर गिरिडीह शहर के श्री दिगंबर जैन मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। इस दौरान जैन धर्मावलम्बियों के साथ बड़ी संख्या में विभिन्न धर्मो के लोग भी मौजूद थे।
इस मौके पर दिगम्बर जैन मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना हुई। भगवान महावीर जयंती के अवसर पर गिरिडीह में उत्साह पूर्ण माहौल देखा गया। जैन समुदाय के 24 वें तीर्थंकर माने जाने वाले महावीर की विशेष पूजा के साथ दिगम्बर जैन मंदिर में पूजा अर्चना सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं आज सुबह दिगंबर जैन मंदिर से गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी।
जो शहर के गाँधी चौक होते हुए तिरंगा चौक, बड़ा चौक, गद्दी मुहल्ला, मुस्लिम बाजार होते हुए वापस श्री दिगंबर जैन मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। इस अवसर पर निकाली गयी शोभा यात्रा में गिरिडीह के जैन समाज की महिलाओं व पुरुषों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए इसे सफल बनाने में अपना योगदान दिया। शोभायात्रा के दौरान काफी संख्या में छोटे-छोटे बच्चों में काफी उत्साह देखा गया जो भगवान महावीर के जयकारों के साथ यात्रा में शामिल थे।