गिरिडीह

बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम में प्रशिक्षण के लिए आज 110 बच्चो का गिरिडीह स्टेडियम में लिया गया ट्रायल

Share This News

पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग रांची द्वारा गिरिडीह में संचालित बैडमिंटन क्रीड़ा किसलय केंद्र इंडोर स्टेडियम के लिए आयोजित आज गिरिडीह स्टेडियम में प्रतिभा चयन का ट्रायल किया गया।

इस दौरान कोच मुकेश कुमार ने बताया कि जिला खेल कार्यालय द्वारा आयोजित इस ट्रायल में आज कुल 110 बच्चों ने भाग लिया है इसमें कुल 12 बालक 12 बालिका का चयन किया जाना है।चयनित सभी बच्चों को बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम गिरिडीह में सरकारी स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

वहीं आज लिए गए प्रतिभा चयन में चयनित बच्चों का रिजल्ट बहुत जल्द गिरिडीह पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा। इस ट्रायल को मुख्य रूप से कोच मुकेश कुमार , अभिषेक कुमार, अमित कुमार, रोशन कुमार द्वारा लिया गया।