गिरिडीह

गिरिडीह नगर भवन में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Share This News

गिरिडीह पुलिस के जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में बुधवार को नगर भवन में आयोजित किया गया। जिसमें DIG संजीव कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। वंही मौके पर गिरिडीह एसपी डाॅ विमल कुमार, डालसा सचिव सोनम विश्नोई, एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते भी मौके पर मौजूद रहे। 

कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में जमीन विवाद, घरेलू हिंसा से जुड़े कई मामले सामने आए। मौके पर कई मामलों का ऑन द स्पॉट निराकरण किया गया। 

इस दौरान डीआईजी संजीव कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम का तीसरा सत्र जिसमें जनता और पुलिस के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने और त्वरित गति से जनसमस्याओं के समाधान को लेकर पुलिस मुख्यालय द्वारा इस कार्यक्रम को राज्य के सभी जिलों में आयोजित किया जा रहा है। बहुत ही कम समय में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आमजनों के बीच लोकप्रिय हो चुका है। कार्यक्रम में आये मामलों का त्वरित गति से निष्पादन होने के कारण, लोगों का इसके प्रति विश्वास भी बढ़ रहा है। कार्यक्रम में उमड़ रहे फरियादियों की भीड़ बताती है कि आमजनों के बीच पुलिस का संबंध बेहतर हो रहा है, इसे बरकरार रखने की जरूरत है।

कार्यक्रम में एसडीपीओ जीत वाहन, डीएसपी नीरज सिंह, साइबर डीएसपी आबिद खान, प्रोबेशनल डीएसपी नीलम कुजूर और कैलाश महतो के साथ कई और अधिकारी मौजूद थे।