गिरिडीह में बदमाशों का उत्पात लगातार जारी है। ये बदमाश कभी दुकानदार को धमकी देते हैं, तो कभी उनके साथ मारपीट कर देते हैं। ऐसी ही एक घटना कल रात को नगर थाना क्षेत्र के गांधी चौक के समीप घटित हुई है। यहां गोलू कुमार नामक युवक की दुकान पर बीती रात को करीब 10 से 12 की संख्या में युवक पहुंचे और रंगदारी के रूप में रुपए की मांग करने लगे।
युवकों ने गोलु से कहा कि उन्हें शराब पीना है और शराब पीने के लिए एक हजार रूपये दो, नहीं तो अंजाम बुरा होगा। गोलू ने जब रुपए देने से मना कर दिया तो सभी युवकों ने उसके साथ मिलकर मारपीट की और उसके दुकान में रखें सभी सामान को सड़क पर फेंक दिया। घटना के बाद गोलू ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी और फिर नगर थाने पहुंचकर लिखित आवेदन देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
गोलू ने बताया कि गांधी चौक में उसकी दुकान है जहां कल रात को 10 से 12 की संख्या में युवक पहुंचे जिनमें रितिक यादव, कुणाल यादव, और गोपाल यादव के अलावे अन्य युवक शामिल थे जो उनके दुकान में आ कर शराब पीने के लिए उससे रुपए मांगने लगे। रुपए नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की गई और फिर पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है। घटना के बाद पुलिस मामले की तफ़तीश में जुट गई है।