गिरिडीह। गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह में 11 वी कला संकाय में छात्र छात्राओं का नामांकन पूर्व की भांति करने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से पूर्व के वर्षों की तरह 1024 सीटों पर नामांकन लेने का अनुरोध किया गया।
मौके पर अभविप के कॉलेज मंत्री नीरज चौधरी ने कहा कि गिरिडीह महाविद्यालय जिले का एक मात्र ऐसा महाविद्यालय है, जहां पूरे जिले भर के छात्र छात्रा आकर पढ़ाई करते हैं। महाविद्यालय में 2018 से 2024 तक 11 वी कला संकाय में कुल 1024 सीटों पर नामांकन की अनुमति थी। मगर वर्ष 2024 में सीट को घटा कर 384 कर दिया गया है।
सीट फुल हो जाने के कारण काफी संख्या में छात्र छात्राएं नामांकन के लिए परेशान हैं। वहीं संगठन के नगर सह मंत्री नितेश तिवारी ने कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए पूर्व की भांति इस वर्ष भी 1024 सीटों पर नामांकन लेने की व्यवस्था होनी चाहिए। नामांकन नहीं हो पाने के कारण छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है।
कहा कि अगर नामांकन के लिए सीटों की संख्या नहीं बढ़ाई गई तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र हित में आंदोलन को बाध्य होगी। मौके पर ऋषि त्रिवेदी, शंभू कुमार, गुलशन यादव, शुभम कुमार, अंजली कुमारी समेत अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित थे।