गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह: शादी रचाने के लिए आए वर-वधू पक्ष पर मधुमक्खियों ने किया हमला, कई लोग घायल

Share This News

गिरिडीह जिले के विख्यात शिवबाबा मंदिर झारखंडधाम प्रांगण में 51 फीट के हनुमान मंदिर में लगी मधुमक्खियों ने बुधवार देर शाम धनवार के कैलाटांड़ गांव तथा जमुआ के केंदुआ से शादी समारोह में पहुंचे वर-वधू पक्ष के दर्जनों लोगों को काट कर जख्मी किया।

जिससे अफरा-तफरी मच गई और जैसे-तैसे भागकर लोग जान बचाने के लिए अगल-बगल के दुकान में शरण लिया। तब तक कई लोगों को घायल कर दिया।

इसे देखते हुए दुकानदारों ने मधुमक्खी से घायल लोगों को कंबल बोरा तथा किवाड़ लगाकर जान बचाई।

बताया जाता है कि जैसे ही दोनों पक्ष बजरंग बली मंदिर के समीप ज्योंही पहुंच कि मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया।