क्राइम गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह: नायक बस के मालिक तालेवर साव को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर, रांची रेफर

Share This News

गिरिडीह जिले के बगोदर और गोरहर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में एक बार फिर अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. इस बार अपराधियों ने नायक बस जे मालिक तालेवर साव ऊर्फ तालेवर नायक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है.

घटना मंगलवार की रात लगभग आठ बजे की है. घटना बगोदर थाना क्षेत्र के ढलकीटांड दुर्गा मंदिर से कुछ पहले घटित हुई है. हजारीबाग में इलाज के दौरान चिकित्सकों ने तालेवर की पेट में लगी तीनों गोलियां निकाल कर बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया है. घटनास्थल पर पहुंच कर बगोदर थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.