गिरिडीह के टुंडी रोड स्थित बाभनटोली मोड़ में दशहरा के मौके पर अनिता इलेक्ट्रिक स्टोर का शुभारंभ किया गया। इस दौरान दुकान के संचालक राहुल बसाईवाल के माता के द्वारा विधिवत फीता काटकर नए प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया। इस दौरान मौके पर शहर के कई उधोगपति और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
अनिता इलेक्ट्रिक स्टोर के संचालक राहुल बसाईवाल ने बताया कि 38 सालों से गिरिडीह में अनिता इलेक्ट्रिक अपनी सेवा दे रहा है।
इसी क्रम में आज नए अंदाज और नए मॉडल ने हमारे नए शोरूम का शुभारंभ किया गया है इस एक्सलूसिव शोरूम में डिजाइनर पंखे, ग्लास मोडलर प्लेट्स, स्विच, एलईडी लाइट, वॉल लाइट, टेबल लैम्प्स, छोटे व बड़े झूमर लाइट्स, मिक्सी, आयरन, बिजली का तार और सभी तरह के हाउस वायरिंग के समान होलसेल रेट में उपलब्ध है।