गिरिडीह झारखण्ड

8 आईफोन समेत 14 मोबाइल फोन के साथ गिरिडीह पुलिस ने एक शातिर साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार

Share This News

गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने गिरिडीह के गांडेय थाना क्षेत्र के सोनाजोरी गांव में साइबर अपराध कर रहे एक शातिर साइबर अपराधी मोहम्मद शफीक अंसारी को गिरफ्तार किया है। शफीक के पास से पुलिस ने 8 आईफोन समेत अलग-अलग कंपनियों के 14 मोबाइल फोन को जब्त किया है।

एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांडेय थाना इलाके के सोनाजोरी गांव में पहाड़ी के समीप कर कुछ साइबर अपराधी साइबर क्राइम कर रहे हैं।

इसी सूचना के बाद गांडेय थाना प्रभारी साकेत कुमार के नेतृत्व में सोनाजोरी पहाड़ी के समीप छापेमारी कर एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।