सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल ने छोटे-छोटे नन्हे बच्चों के लिए सलूजा गोल्ड मिलीमीटर के नाम से पचंबा में अपनी तीसरी प्री प्राइमरी शाखा खोली है। सलूजा गोल्ड मिलीमीटर के उद्घाटन के बाद सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है।
आपको बता दे कि सलूजा गोल्ड मिलीमीटर 2020 से छोटे बच्चों को सर्वश्रेष्ठ पूर्व प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम प्रदान कर रहा है। स्कूल के निदेशक जोरावर सिंह सलूजा ने बताया कि मोतीलेड़ा और बरगंडा में शाखाएं खोलने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का विस्तार करने के उद्देश्य से पचंबा शाखा खोली गई है।
स्कूल का उद्घाटन सलूजा गोल्ड ग्रुप के चेयरमैन डॉ. अमरजीत सिंह सलूजा ने किया। कार्यक्रम में पूनम प्रकाश सहाय, सी.ए. विकास खेतान, निर्मल झुनझुनवाला, तरणजीत सलूजा, हरदीप कौर, जोरावर सलूजा, रमनप्रीत सलूजा समेत कई नामी हस्तियां मौजूद थीं।