गिरिडीह झारखण्ड

मारपीट कर पैसे की छीनतई करने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share This News

बेंगाबाद चौक पर 11 अप्रैल को अज्ञात अपराधियों द्वारा मारपीट कर दिलो दास से पैसे की छीनतई करने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को बरवाडीह स्थित कार्यालय में प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी एसडीपीओ अनिल सिंह ने दी। एसडीपीओ ने बताया कि 11 अप्रैल को बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बिझेया निवासी 70 वर्षीय दिलो दास यूनियन बैंक बेंगाबाद शाखा से 20 हजार रुपए पैसे की निकासी कर घर जाने के लिए टेंपो स्टैंड जा रहे थे

इसी दरमियान अज्ञात अपराधियों द्वारा बेंगाबाद चौक पर दिलो दास के साथ मारपीट कर पैसे की छीनतई कर लिया गया। घटना के बाद दिलो दास ने बेंगाबाद थाना में लिखित मामला दर्ज करवाई। जिसके बाद कांड के अनुसंधान शुरू की गई। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सबसे पहले घटना में शामिल पचंबा थाना क्षेत्र के विशनपुर निवासी खुर्सिद अंसारी और जगपताती निवासी सुलतान अंसारी को घर से गिरफ्तार किया गया।

इसके पास से पुलिस ने चार हजार रुपए एक मोटरसाइकिल दो मोबाइल भी बरामद किया है। एसडीपीओ ने बताया कि लूटपाट मामले में अन्य दो अपराधियों के पास लूटी हुई रकम है। उन दोनों की भी गिरफ्तारी को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। प्रेस वार्ता में बेंगाबाद थाना प्रभारी शशी सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।