मुंबई- एक और सफल एफटीए की शुरुआत करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 29 दिसंबर को मुंबई में भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते (ईसीटीए) के तहत पहली खेप को हरी झंडी दिखाई। भारत-ऑस्ट्रेलिया ईसीटीए के तहत खेप का प्रेषण मुंबई, सूरत और चेन्नई से एक साथ आयोजित किया गया था।
पीयूष गोयल के साथ, मुंबई में फ्लैग ऑफ समारोह वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त सचिव राजेश अग्रवाल, एसईईपीजेड के क्षेत्रीय विकास आयुक्त श्याम जगन्नाथन, तपन मजूमदार, अतिरिक्त डीजीएफटी, जीजेईपीसी के चेयरमैन विपुल शाह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।