गिरिडीह झारखण्ड शिक्षा

XISS को यूनिवर्सिटी में बदलने की तैयारी शुरू, 35 एकड़ में बनेगा भवन

Share This News

जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (XISS) को यूनिवर्सिटी में बदलने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. नये कैंपस के लिए बंधगांव, नामकुम में 35 एकड़ जमीन चिह्नित कर ली गयी है.

एक्सआइएसएस यूनिवर्सिटी के रूप में जल्द स्थापित हो सके, इसके लिए यूनिवर्सिटी टास्क फोर्स का गठन किया गया है. इसकी अध्यक्षता फादर जेवियर सोरेंग समेत अन्य चार सदस्य कर रह हैं. यह जानकारी एक्सआइएसएस के निदेशक डॉ जोसेफ मरियानूस कुजूर एसजे ने दी