गिरिडीह धर्म

अदबो एहतराम के साथ गिरिडीह में रोजेदारों ने अदा किया अलविदा जुम्मा की नमाज

Share This News

आज अलविदा जुम्मा को लेकर मस्जिदों में नमाजियों की खासी भीड़ उमड़ी दिखी। तपती धूप के बीच भी नमाजियों और रोजेदारों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी। इस दौरान रोजेदारों ने अदबो एहतराम के साथ अलविदा जुम्मा की नमाज अदा की।

गिरिडीह शहर की लाइन मस्जिद में भीड़ अधिक हो जाने पर नमाजियों ने बीच सडक में नमाज अदा की। वहीं छोटे छोटे बच्चों में भी नमाज़ पढ़ने को लेकर काफी उत्साह देखा गया। इस अवसर पर पुरी दुनिया में अमन-शांति व समृद्धि के लिए विशेष दुआएं की गईं।

गिरिडीह शहरी क्षेत्र में स्टेशन रोड स्थित लाइन मस्जिद के अलावा भंडारीडीह, बरवाडीह, तेलोडीह, पचंबा, बुढ़ियाखाद, बिशनपुर, मुस्लिम बाजार, पचंबा, कोलडीहा मस्जिदों के साथ साथ मुफ्फसिल क्षेत्रों के मस्जिदों और जिलेभर के सभी मस्जिदों में रोजेदारों ने पूरे अकीदत के साथ अलविदा जुम्मा की नमाज अदा किया।