गिरिडीह के स्कॉलर बीएड कॉलेज में आईक्यूएसी सेल के अंतर्गत रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर प्राचार्य डॉ शालिनी खोवाला के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में किया गया जिसमें भारी संख्या में प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस कार्यक्रम रेड क्रॉस के चेयरमैन अरविंद कुमार, डॉ सोहेल अख्तर, डॉ तारकनाथ देव, मदन लाल विश्वकर्मा के साथ रेड क्रॉस और ब्लड बैंक के सहयोगी सदस्य आदि उपस्थित थे।
जिन्हें प्राचार्य डॉक्टर शालिनी खोवाला एवं सहायक व्याख्याता डॉ हरदीप कौर ने पुष्पगुच्छ व शॉल देकर अभिवादन किया। प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला ने मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हूए कहा कि रक्तदान महादान है हमसभी के द्वारा किया गया रक्तदान कई लोगों की जिंदगियाँ बचा सकता है। इसका अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना जिंदगी व मौत के बीच जूझ रहा होता है। इसलिए आपसभी जो स्वस्थ है वे जरूर रक्तदान करें। नियमित रक्तदान करने से कैंसर जैसे गम्भीर बीमारियों से भी बचा जा सकता है।
इस बीच प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सहायक व्याख्याता डॉ सुधांशु शेखर जमैयार ने आगे आकर सबसे पहले रक्तदान किया।तत्पश्चात कई प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया, जिसमें कुल 25 यूनिट रक्तदान किया गया। वहीं जिला स्वास्थ्य सोसाइटी एवं रेडक्रास सोसाइटी से आये अतिथियों ने रक्तदान पर अपना-अपना विचार रखते हुए रक्तदान करने की अपील की। कार्यक्रम के समन्वयक आशीष राज एवं डॉ राजेन्द्र प्रसादने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्ती भूमिका निभाया।इस मौके पर सभी सहायक व्याख्याता,शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।