नवजीवन नर्सिंग होम और रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह कपल्स के संयुक्त प्रयास से 4 मई, रविवार को एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक नवजीवन नर्सिंग होम परिसर, कोर्ट रोड, गिरिडीह में लगेगा।
इस स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी, जो मरीजों को नि:शुल्क परामर्श और जांच की सुविधा प्रदान करेगी।
शिविर में हड्डी और जोड़ रोग, स्त्री रोग, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, हृदय रोग, न्यूरोलॉजी, ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल, बाल रोग, ईएनटी (नाक, कान, गला) और मूत्र रोग से संबंधित विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे।
शिविर का लाभ लेने के लिए इच्छुक लोग आज ही नामांकन करा सकते हैं या 8709504525 नंबर पर कॉल कर पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।